दूसरी वर्षगाँठ पर सभी ब्लागरों तथा पाठकों का हार्दिक अभिनन्दन!


हमारीवाणी एक संघर्ष का नाम है, हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओँ तथा भारत के लोगो की आवाज़ को एक मंच देने का। हमारीवाणी का ध्येय हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओँ के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ उपयोगकर्ताओं के लिए एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है जो कि व्यावहारिक और आसान हो। हमारा प्रयास इस मंच के द्वारा ब्लॉग लेखन को एक नई सोच के साथ प्रोत्साहित करना है। समय के साथ होने वाले तकनीकी परिवर्तनों के अनुसार लेखकों तथा पाठकों की भावनाओं का पूरा ध्यान रखते हुए, सभी सम्बंधित आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए हमारीवाणी टीम सदैव प्रयासरत है। समय-समय पर अनेकों उपयोगकर्ता भी अपनी बहुमूल्य राय देते रहे हैं और उम्मीद है कि भविष्य में भी आप सभी इसी तरह सहयोग देते रहेंगे।

इस संघर्ष पर कार्य जून 2010 में शुरू हुआ और अथक प्रयास से दो वर्ष पहले आज ही के दिन इसका शुभारम्भ हुआ, तब से आज तक बहुत से उतार-चढ़ाव आये, परन्तु अत्यंत हर्ष की बात यह है कि आप लोगो का स्नेह बना रहा और टीम हमारीवाणी उम्मीद करती है कि सदैव बना रहेगा।

अभी भी इसमें तकनिकी सुधारों की काफी जगह है, अगर आपमें से कोई भी तकनिकी स्तर पर हमारी सहायता करना चाहता है तो हमसे संपर्क कर सकता है।


हमारीवाणी अपनी दूसरी वर्षगाँठ पर सभी ब्लागरों तथा पाठकों का हार्दिक अभिनन्दन करता है!





49 टिप्‍पणियां:

  1. happy birthday

    some changes are still needed
    delete that like button
    dont show the number of times the post was read
    this way all post will be read more
    now as a human being we all have tendency to read what many others read
    let us give bloggar the option to read all and not read the most read

    जवाब देंहटाएं
  2. वाणी अपनी श्रेष्ठतम, तम हरती दिन-रात |
    सद्पथ करती अग्रसर, ब्लॉगों की बारात |
    ब्लॉगों की बारात, सफ़र यह दो सालों का |
    बड़ी मुबारकवाद, मिला रविकर को मौका |
    आयोजक आभार, कर्म कुल जग-कल्याणी |
    द्वार द्वार पर पहुँच, जगाती हमारी वाणी |

    जवाब देंहटाएं
  3. उत्कृष्ट प्रस्तुति शुक्रवार के चर्चा मंच पर ।।

    आइये पाठक गण स्वागत है ।।

    लिंक किये गए किसी भी पोस्ट की समालोचना लिखिए ।

    यह समालोचना सम्बंधित पोस्ट की लिंक पर लगा दी जाएगी 11 AM पर ।।

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ पोस्ट जो विशेष आमंत्रित पाठक वर्ग के लिए होती हैं '
    उन्हें चिन्हित किया जाना जरुरी है
    ताकि क्लिक करने से बचा जा सके ||
    सादर ||

    जवाब देंहटाएं
  5. आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे है ..
    यूँ ही हम सब मिलकर आगे बढ़े . यही मंगलकामना है.
    धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  6. हमारीवाणी की दूसरी वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  7. दूसरी वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  8. दूसरी वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  9. HUM SAATH SAATH HAIN
    My heartiest congratulations to HAMARIVAN and Management Team.

    NARINDER KUMAR BASSI
    STATE AWARDEE
    UNAIDS CIVIL SOCIETY AWARDEE
    MOBILE: 09815234567
    email: knarinderb@yahoo.

    जवाब देंहटाएं
  10. द्वितीय वर्षगांठ पर संपादक मंडल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
    - राजकुमार सोनी (पत्रकार)
    My blog
    http://khabarlok.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  11. हमारीवाणी की दूसरी वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ! एक्टिवे लाइफ

    जवाब देंहटाएं
  12. हमारीवाणी की दूसरी वर्षगाँठ पर ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं .........

    जवाब देंहटाएं
  13. हमारीवाणी की दूसरी वर्षगाँठ पर ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं .........

    जवाब देंहटाएं
  14. दूसरी वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  15. हमारीवाणी के पूरे स्टाफ, एग्रीगेटर्स, पाठकों और साथी ब्लोगेर्स को हमारीवाणी की जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाईयां| आशा है कि हम सभी, नेट पर हिंदी को इसकी सही जगह दिलाने के अपने प्रयासों में सफल होंगे|

    जवाब देंहटाएं
  16. .
    .
    .
    बहुत बहुत बधाई 'हमारीवाणी'...

    आप शीघ्र ही सबकी वाणी बनें, सारे हिन्दी ब्लॉग आपसे जुड़ें, इसी कामना के साथ...


    ...

    जवाब देंहटाएं
  17. युग-युग तक चलती रहे, ये सेवा निष्काम।
    हिन्दी के विस्तार का, ये है काम महान।।

    जवाब देंहटाएं
  18. हमारी वाणी ने जलाई आज
    मोमबतियां दो काटा केक
    जन्मदिन शुभ हो दुसरा
    शुभकामनाऎं दे रहे अनेक !!

    जवाब देंहटाएं
  19. दूसरी वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  20. हमारीवाणी की दूसरी वर्षगाँठ पर अनेको बधाइयाँ !:)
    ईश्वर करे, ये दिन दूनी रात चौगुनी तरक़्क़ी करे तथा आप सभी का उत्साह यूँ ही बरक़रार रहे... ~ आमीन !!!

    जवाब देंहटाएं
  21. हार्दिक बधाई और शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  22. हमारीवाणी टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं । निश्चय ही इस संकलक ने पाठकों के लिए एक अच्छा मंच उपलब्ध कराया हुआ है । आपका बहुत बहुत शुक्रिया और आभार । आप निरंतर सफ़लता की ओर अग्रसर हों

    जवाब देंहटाएं
  23. हमारीवाणी को बहुत बहुत बधाई और हमारीवाणी को बहुत बहुत बधाई और आगे भी ऐसे ही हिन्दी को आगे बढाते रहे इसके लिए शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  24. दूसरी वर्षगाँठ पर हमारीवाणी को बहुत बहुत बधाई, हार्दिक शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  25. शुभकामनाओं के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत बहुत बधाई, हार्दिक शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  27. हमारी वाणी टीम को बहुत बहुत बधाई। पिछली बार मेरी पोस्ट प्रकअशित नही हुयी थी। क्या कारण है? धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं