ब्लॉग पर शिकंजा


प्रतिष्ठित पत्रिका शुक्रवार में इस बार ब्लोगिंग को लेकर सरकार की मंशा पर ब्लागिंग कम्युनिटी की सुगबुगाहट पर लेख छपा है...इसमें कई ब्लोगर्स समेत साइबर क़ानून एक्सपर्ट और अंग्रेज़ी के एक ऐसे ब्लागर की भी राय छपी है जिनके ब्लाग पर हर महीने एक लाख से ज़्यादा विजिटर्स आते हैं...ज्यादा जानने के लिए अजय कुमार झा जी की इस पोस्ट पर चटका लगाइए...

प्रतिष्ठित पत्रिका शुक्रवार में प्रकाशित कुछ ब्लागर्स के विचार

कमेंट के ज़रिए अपनी राय भी अजय जी की पोस्ट पर ही व्यक्त कीजिएगा...ये पोस्ट सिर्फ सूचना के लिए है....

मार्गदर्शक मंडल में दो नए सदस्य

आपको यह जानकार हर्ष होगा कि मार्गदर्शक मंडल में दो नए सदस्य बनाए गए हैं. जिसमें से एक हैं दिल्ली की पत्रकार सुश्री गीताश्री (ब्लॉग: नुक्कड़) तथा दुसरे सदस्य हैं तकनीक के महारथी श्री एस. एम. मासूम (ब्लॉग: अमन का पैगाम). जहाँ एक ओर महिला मामलो के लिए एक महिला सदस्य की आवश्यकता महसूस की जा रही थी वहीँ तकनीकी तौर पर भी एक मज़बूत प्रतिभा की आवश्यकता थी. आशा है दोनों नए सदस्य ब्लॉग जगत की गरिमा को देखते हुए हमारीवाणी को ब्लॉग लेखकों की इच्छाओं के अनुरूप ढालने तथा सुचारू रूप से चलाने में मार्गदर्शक मंडल के माननीय प्रमुख, उप-प्रमुख तथा अन्य सदस्यों को अपना भरपूर सहयोग देंगे.


सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद!

टीम हमारीवाणी

हमारीवाणी सर्वर में बदलाव

हमारीवाणी मित्रों! 

हमारीवाणी सर्वर में बदलाव चल रहा है, हमें खेद है कि इसके कारण आपको कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. काम चल रहा है, उम्मीद है जल्द ही सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएँगे.