अब हमारीवाणी का मोबाइल संस्करण

प्रिय  मित्रों!
स्नेहपूर्ण अभिवादन!
हुत समय से हमारीवाणी के मित्र और सदस्य यह सुझाव दे रहे थे कि हमारीवाणी संकलक का मोबाइल संस्करण भी होना चाहिए जिस से उस पर अपडेट होने वाली ब्लाग पोस्टों की जानकारी उन्हें मोबाइल पर प्राप्त हो सके। हम ने इस दिशा में प्रयत्न किया और सफल हुए। आप को यह जान कर अवश्य प्रसन्नता होगी  कि हमारीवाणी का मोबाइल संस्करण न केवल तैयार हो कर आरंभ हो चुका है, अपितु सफलता पूर्वक काम कर रहा है। हमारीवाणी के इस मोबाइल संस्करण को आप http://m.hamarivani.com अथवा http://mobile.hamarivani.com पर क्लिक कर के खोल सकते हैं।  
-दिनेशराय द्विवेदी

12 टिप्‍पणियां:

  1. Bahut bahut badhaaee,sab kuchh bahut sahi jaa raha hai.Keep it up!

    जवाब देंहटाएं

  2. समय के साथ चलने के लिए, आधुनिक टेक्नोलोजी के साथ अपने आपको अपडेट करना निहायत आवश्यक होता है जो हमारीवाणी ने कर दिखाया !
    शुभकामनायें भाई जी !

    जवाब देंहटाएं
  3. भूत और भविष्य कभी भी रूपांतरित नहीं होता , केवल वर्त्तमान ही रूपांतरित होता है ....हमारी वाणी नित नए आयाम को प्राप्त करे, यही शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  4. ’हमारीवाणी’ है तो धरती पर बेहतरी की उम्मीद भी बची है, ब्लोगिंग और हमारा प्रेम सुरक्षित है.

    जवाब देंहटाएं