मित्रों !


हमारीवाणी की एक विशेषता है कि यहाँ पंजीकरण के बिना स्वयमेव कोई ब्लाग स्थान नहीं पा सकता था, दूसरी ये कि ब्लाग-पोस्ट प्रकाशित करने के बाद यहाँ तभी दिखाई दे सकती है जब कि ब्लाग पोस्ट पर लगे हमारी वाणी विजेट पर क्लिक किया जाए। मुझे नहीं लगता कि ये दोनों बातें किसी ब्लागर के लिए परेशानी का विषय हो सकती हैं। एक ब्लागर अपनी पोस्ट को प्रकाशित करने के उपरांत एक बार देखता अवश्य है। जब वह अपनी ब्लाग पोस्ट को पहली बार देख रहा हो, तभी वह हमारीवाणी विजेट पर क्लिक भी कर सकता है। ये दोनों विशेषताएँ होने का कारण तकनीकी है। इस से हमारी वाणी को हमेशा यह सर्च नहीं करते रहनी पड़ती है कि किस ब्लाग पर नई पोस्ट प्रकाशित हुई है, इन विशेषताओं से हमारीवाणी के डाटा संग्रह पर वजन कम पड़ता है और अंतर्जाल पर ट्रेफिक की समस्या खड़ी नहीं होती। यह किसी भी एग्रीगेटर को लंबे समय तक अपना काम करने के लिए सुविधा प्रदान करती है। हमारीवाणी के साथ एक बात यह भी थी कि ब्लागरों को यह जानकारी नहीं हो रही थी कि आखिर इस संकलक का संचालन कैसे और कौन कर रहा है? वह कमी भी तब पूरी हो गई जब इस का एक घोषित सलाहकार मंडल सामने आ गया है। इस में सभी लोग हिन्दी ब्लाग जगत के सुपरिचित और विश्वसनीय लोग हैं। इस बीच हमारीवाणी एग्रीगेटर की 'हमारीवाणी ई-पत्रिका' भी सामने आ चुकी है। ब्लागपोस्टें पढ़ने के लिए इन दिनों मोबाइल फोन का उपयोग बढ़ रहा है, इसे देखते हुए अनेक ब्लागरों ने यह सुझाव दिया था कि इस का मोबाइल संस्करण भी होना चाहिए। 'हमारीवाणी' ने तुरंत इस सुझाव पर काम किया और पिछले सप्ताह अपना मोबाइल संस्करण आरंभ कर दिया। इसे m.hamarivani.com अथवा mobile.hamarivani.com पर देखा जा सकता है।
ब्लाग अभिव्यक्ति का एक माध्यम है, जहाँ कुछ भी अभिव्यक्त किया जा सकता है। लेकिन इस का अर्थ यह भी नहीं कि ब्लाग पर कुछ भी लिख दिया जाए। आखिर मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और वह समाज के आवश्यक नियमों का पालन करने पर ही सामाजिक कहा जा सकता है। मनुष्य विचारशील प्राणी है और उस के विचारों में विविधता है। ब्लागरी में भी अनेक के विचारों वाले मौजूद हैं, सभी अपने विचारों को प्रकट करना चाहते हैं। ब्लाग ने यही तो सुविधा दी है कि कोई भी बिना किसी संपादन के अपने विचारों को प्रकट कर सके। आधुनिक जनतंत्र अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह भी नहीं कि वे कुछ भी लिखें, उन्हें मानव समाज की सामान्य मर्यादाओं का ख्याल तो रखना ही होगा। हम जानते हैं कि कौन सी बातें हैं जो सार्वजनिक रूप से कही जानी चाहिए और कौन सी हैं जो नहीं कही जानी चाहिए? सार्वजनिक रूप से किस भाषा का प्रयोग करना चाहिए और किस का नहीं? ये सब मर्यादाएँ सभी सभ्य समाजों में लगभग एक जैसी हैं। भाषा को जो रूप नित्य की बोलचाल में प्रचलित है, वह छापे में या अंतर्जाल पर नहीं हो सकता। इस का मुख्य कारण भी है कि जो हम बोलते हैं वह कहीं दर्ज नहीं होता। यदि उसे दर्ज होना हो तो हमारी भाषा पृथक होगी। हमें सार्वजनिक रूप से उस भाषा का प्रयोग करना चाहिए। जिसे के लिए हमें कहीं भी शर्म का सामना न करना पड़े। हमारा यह गुण ब्लागरी में भी बना रहना चाहिए। कुछ लोग हैं, जो इस बात से सहमति नहीं रखते। लेकिन समाज इस की अनुमति नहीं देता। पिछले दिनों हम ने देखा कि कुछ ब्लागों पर यौनिक गालियों का प्रयोग हो रहा है, चाहे वह ब्लागपोस्ट में हो या टिप्पणियों में। ब्लाग पोस्ट तो स्वयं ब्लागर ही लिखता है, जो कुछ वहाँ प्रकाशित होता है उस पर उस का नियंत्रण होता है। लेकिन ब्लाग स्वामी के पास यह सुविधा है कि टिप्पणियाँ रोकी या हटाई जा सकती हैं, तो इस तरह टिप्पणियों पर भी उस का नियंत्रण होता है। यदि कानून की दृष्टि से देखा जाए तो एक प्रकाशन माध्यम पर प्रकाशक का पूर्ण नियंत्रण होता है, उस पर जो कुछ भी प्रकाशित होता है उसे वह नियंत्रित कर सकता है। हमारीवाणी सलाहकार मंडल इस मामले में आरंभ से ही सर्वसम्मत था कि हमारीवाणी पर अपनी पोस्टों में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने और टिप्पणियों में ऐसी भाषा के प्रयोग को अपने ब्लाग पर उपयोग करने की अनुमति देने वाले ब्लागों के लिए कोई स्थान नहीं होगा।
मेरी व्यक्तिगत मान्यता है कि लिखी-छपी, वाचिक और दृश्य प्रस्तुतियों में एक सामाजिक शुचिता होनी चाहिए। ऐसा कुछ भी नहीं हो सकता जो शुचिता रखते हुए अभिव्यक्त न किया जा सकता हो। हम शुचिता रखते हुए भी तगड़ी से तगड़ी बहस कर सकते हैं, कोई आवश्यकता नहीं कि हमें उस के लिए यौन अंगों और क्रियाओं का स्मरण करना पडे़। तब हमें उन शब्दों की आवश्यकता ही क्या? कुछ ब्लागों पर इस शुचिता का अतिक्रमण होने लगा तो शिकायत मिलने पर हमारीवाणी सलाहकार मंडल द्वारा विचार करने पर यह बात सामने आई कि ब्लाग-स्वामी को स्वंतत्रता है कि वह अपने ब्लाग पर कुछ भी करे, और किसी को भी कुछ भी करने दे और वह चाहे तो इसे नियंत्रित करे। लेकिन यह स्वतंत्रता हमारीवाणी संकलक को भी है कि वह इस तरह के ब्लागों की सदस्यता बनी रहने दे या समाप्त कर दे। हमारीवाणी ने अपनी इसी स्वतंत्रता का उपयोग करते हुए निर्णय लिया कि वह अपने यहाँ ऐसे ब्लागों को स्थान नहीं देगा जहाँ इस सामाजिक शुचिता को भंग किया जाता है। जब भी यह सूचना मिली कि किसी ब्लाग पर इस शुचिता को भंग किया गया है तो आग्रह किया गया कि वे अपने ब्लाग पर से इस सामग्री को हटा दें और भविष्य में अपने ब्लाग पर शुचिता के पालन का आश्वासन दें। जब इस आग्रह का कोई असर नहीं दिखाई दिया तो उन ब्लागों को हमारीवाणी से हटा दिया गया। यह हमारीवाणी का संकल्प है कि वह कम से कम अपने यहाँ इस शुचिता को बनाए रखेगी।
इस के अतिरिक्त कुछ ब्लाग-स्वामी इस तरह की इच्छा रखते हैं कि किसी भी संकलक पर वे और उन की पोस्टें सब से ऊपर विशिष्ठता प्राप्त करती रहें। इस के लिए उन्हें करतब करने की जरूरत होती है। वे तकनीक को छका कर ऐसा करना चाहते हैं। उन का एक करतब पकड़ा जाता है तो वे दूसरा तलाश लेते हैं। लेकिन इस से अन्य ब्लागरों की पोस्टें पीछे चली जाती हैं, उन के साथ अन्याय होता है। हालांकि इस तरह अपने ही साथी ब्लागरों के साथ अन्याय करने वाले करतबी ब्लागीर अपने ब्लाग पर न्याय के रहनुमा बने रहते हैं। हमारीवाणी ने ऐसे करतबी ब्लाग स्वामियों के भी कुछ ब्लाग अपने संकलक पर से कम किए हैं।
हमारी-वाणी ब्लागरों का अपना संकलक है। शायद यह हिन्दी का पहला संकलक भी है जिस के संचालक अपने उपयोगकर्ताओं के साथ जीवन्त संपर्क बनाए रखने में विश्वास रखते हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें इस संकलक से जो अपेक्षाएँ/असुविधाएँ हैं, उन्हें वे खुल कर बताएँ। जिस से उन असुविधाओं को दूर किया जा सके और हमारीवाणी को उस के उपयोगकर्ताओं की आशा और अपेक्षाओं के अनुसार विकसित किया जा सके। यह प्रसन्नता की बात है कि हमारीवाणी को अल्पकाल में ही अनपेक्षित लोकप्रियता मिली है। प्रतिदिन नए ब्लाग इस से जुड़ रहे हैं। सदस्यों की संख्या 1050 से ऊपर जा चुकी है। लेकिन एक संकलक के लिए यह संख्या बहुत कम है। आशा है हमारीवाणी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ेगी और ब्लागरों का खुद का यह संकलक शीघ्र ही भारतीय ब्लागरों का सर्वप्रिय स्थान बनेगा।
धन्यवाद!
आपका - दिनेशराय द्विवेदी
आपकी बातों से अक्षरश: सहमत हूँ !
जवाब देंहटाएंबेहतरीन आलेख। ब्लॉग पोस्ट करने के बाद मैं ब्लॉगवाणी पर क्लिक करना भूल जाता हूँ । समझता था कि मेरी पोस्ट ब्लॉगवाणी में तो दिखाई जा ही रही होगी। क्योंकि जब भी देखा तो अपनी पोस्ट दिखाई दी। आगे से ध्यान रखूंगा।
जवाब देंहटाएं@ देवेन्द्र पाण्डेय
जवाब देंहटाएंमित्रवर,
यह ब्लागवाणी नहीं हमारीवाणी है।
खेद का विषय है कि कई प्रयासों के बावजूद मेरा वर्डप्रेस ब्लॉग की पोस्ट हमारी वाणी पर आज तक अपडेट नहीं हो सकी है। निराश हो कर मैंने अपने ब्लॉग से हमारीवाणी का विजेट भी हटा दिया है। यदि इस समस्या से हमारीवाणी निजात पा सके तो मै अपना ब्लॉग यहाँ देखना चाहूँगा,
जवाब देंहटाएंaadrniy bhai saahb ki adaalt men anvrt jo kama shsuru ho gya he to fir hmari vaani to sch hmaari vaani hi ho jaayegi or snkhyaa hzaaron hzaar nhin laakhon tk phunch jaayegi. akhtar khan akela kota rajsthan
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंआपका आलेख एक मील का पत्थर माना जायेगा, सहज..आत्मीय और प्रभावशाली !
श्री पद्म सिंह जी की समस्या मेरी भी समस्या है । मैंनें भी धैर्य धरण कर रखा है ।
ब्लागस्पाट.काम के ब्लागरों के लिये तो शायद शुरु से ही हमारीवाणी पर अपनी पोस्ट प्रकाशित होने में कोई समस्या नहीं आ रही है ।
जवाब देंहटाएंखरी बात ।
जवाब देंहटाएंखरी बात ।
जवाब देंहटाएंबहुत सही समय पर और सही जगह पर उपयोगी पोस्ट लगाई गई है!
जवाब देंहटाएंDivedi sir ,
जवाब देंहटाएंu r right, i am always with right cause and right thing which are useful for society.
बहुत अच्छा आलेख। ये तो न कभी देखा है न ही देखेंगे कि किस की पोस्ट नीचे है किस की ऊपर मगर ये प्रार्थना करते हैं कि हमारी वाणी अच्छी तरह चलती रहे। अच्छे आलेख के लिये धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छे विचारपरक लेख के लिए बधाई भाई जी !
जवाब देंहटाएंआपके विचारों से सहमत हूँ ! अगर हमारी वाणी आम ब्लोगरों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सफल रहे तो यकीनन यह एक शानदार योगदान होगा ! निष्पक्ष रहते हुए कम से कम विवादित बने यही कामना है इसके संचालकों के लिए !
achchha aalekh!!
जवाब देंहटाएंशुक्रिया... यह ज्ञात नहीं था कि 30 मिनट बाद क्लिक करना है, मै दुबारा कोशिश करूंगा।
जवाब देंहटाएंबहुत आलेख पहले हमारा ब्लॉग दीर्घतमा ;हमारी वाणी; पर दिखाई देता था किन्ही कारणों से मेरा ब्लॉग आपकी 'हमारी वाणी'पर नहीं आ रहा है यदि इस पढ़ सके तो अच्छा रहेगा.
जवाब देंहटाएंपद्म सिंह जी,
जवाब देंहटाएंवर्डप्रेस की फीड हमेशा अपडेट होने में कुछ समय लगाती है, अगर आप चाहते हैं की आपके वर्डप्रेस ब्लॉग के पोस्ट तुरंत हमारीवाणी पर पब्लिश हो तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर PubSubHubbub Plugin install करना पड़ेगा. PubSubHubbub Plugin के install होने से वर्ड प्रेस की फीड तुरंत अपडेट हो जाती है.
इसलिए इसके install होने के बाद आपकी पोस्ट हमारीवाणी लोगो पर क्लिक करने से तुरंत ही अपडेट हो जाएगी.
दीर्घतमा जी,
जवाब देंहटाएंआपके ब्लॉग के लिए क्लिक कोड ईमेल पर भेज दिया गया है. कृपया उसे अपने ब्लॉग पर लगा लें, इसके उपरान्त क्लिक कोड से उत्पन्न हमारीवाणी के लोगो पर क्लिक करते ही आपकी पोस्ट तुरंत ही हमारीवाणी पर प्रकाशित होनी शुरू हो जाएगी.
हमारी वाणी मेरी पोस्ट नही उठा रही?
जवाब देंहटाएंkya kahun kuchh kaha nahi jata , intarnet ki duniyan hi nirali hai !
जवाब देंहटाएंaap se poorntah sahmat.........
जवाब देंहटाएंआपने हिंदी ब्लॉग जगत के विकास की एक सुन्दर व्यक्तिगत तस्वीर प्रस्तुत की है. यह हममे से बहुतों के अनुभव और अपेक्षाओं को एक सुन्दर और सयामीत भाषा में बयां करता है. धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंराकेश रवि
ब्लॉगजगत में शुचिता लाने के लिए ही मैनें जस की तस टिप्पणियाँ रखी थीं। मगर अधीरता के चलते आप ब्लॉगर लोग और हमारीवाणी इसे समझ नहीं सके और मुझे हटा दिया। मत घबराइये। जल्द ही एक एग्रीगेटर और आने वाला है जो चिट्ठाजगत जैसा ही होगा और वहाँ किसी ब्लॉगर के साथ इस तरह का सलूक करना किसी के बस में नहीं होगा।
जवाब देंहटाएंमैने कभी भी किसी को गाली नहीं दी। मैं तो बतलाना चाहता था कि देख लो ब्लॉगरों यहाँ लोगों के दिलों में क्या क्या गंदगी है ? मगर आप लोगों ने वो करने ना दिया।
और अब ये जस्टिफ़िकेशन वाले लेख लिखने की आप लोगों को भी क्या जरूरत है बार बार ?
मेरी नजर में बिल्कुल बेकार है आप लोगों की यह हमारीवाणी, जिसमें दिन भर कुछ लोग बस हिन्दू मुस्लिम दंगा मचाए रहते हैं और है क्या वहाँ ? शेम।
'हमारीवाणी' में हमारा नया प्रवेश है. आपका आलेख पढ़ा. बहुत उचित है. धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंThe Best Slots | Casino Roll
जवाब देंहटाएंThe casino-roll.com best slots at Casino Roll. If you love 도레미시디 출장샵 table games, to play blackjack, you have to bet twice for the dealer to goyangfc win. The deccasino dealer must