प्रिय हमारीवाणी मित्र जनों,
आप अब तक हमारीवाणी से परिचित हो ही गए होंगे। यदि नहीं तो टीम हमारीवाणी आप से शीघ्र अति शीघ्र संपर्क करने की इच्छा रखती है। हमारीवाणी से अपना ब्लॉग जोड़ने का तरीका बहुत आसान है। (अभी तक आप नहीं जुड़े तो यहां क्लिक करें।)
आपको यह जानकर हर्ष होगा कि हमारीवाणी को आप सब से मिल रहे प्यार से इसके हिट्स की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रही है। ये आपके भरोसे का ही परिणाम है कि हमारीवाणी की इस माह की ALEXA रैंकिंग विश्व में 81,000 तक पहुंच चुकी है और इसमें हर दिन सुधार हो रहा है।
टीम हमारीवाणी की पूरी कोशिश है कि सभी ब्लॉगरजन को समान मौके के आधार पर एक त्वरित और विश्वसनीय एग्रीगेटर की सेवाएं निर्बाध रूप से 24 घंटे मिलती रहे।
हमारीवाणी का एक अभिनव प्रयास ये भी है कि एग्रीगेटर को निर्विवाद रूप से चलाने के लिए ब्लॉगजगत से ही मार्गदर्शक-मंडल बनाया जाए। हमें ये बताते हुए अपार प्रसन्नता है कि प्रसिद्ध अधिवक्ता और सम्मानित वरिष्ठ ब्लॉगर श्री दिनेशराय द्विवेदी जी (अनवरत, तीसरा खंभा) ने मार्गदर्शक-मंडल का प्रमुख बनना स्वीकार कर लिया है। हमारे लिए एक और खुशी की बात है कि लोकप्रिय ब्लॉगर श्री समीर लाल समीर जी (उड़नतश्तरी), मार्गदर्शक-मंडल के उप-प्रमुख के तौर पर मार्गदर्शन देने के लिए तैयार हो गए हैं। पांच सदस्यीय मंडल के तीन अन्य सदस्य श्री सतीश सक्सेना जी (मेरे गीत), श्री खुशदीप सहगल जी (देशनामा), और श्री शाहनवाज़ जी (प्रेमरस) हैं। निकट भविष्य में आवश्यकता के अनुरूप मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
हमारीवाणी की पूरी कोशिश रहेगी कि जहां तक संभव हो सके, एग्रीगेटर से विवादों का साया दूर ही रहे। फिर भी कभी ऐसी स्थिति आती है तो मार्गदर्शक मंडल का बहुमत से लिया फैसला ही अमल में लाया जाएगा। हमें आशा ही नहीं पूरा भरोसा है कि आप सब के प्यार और सहयोग से हमारीवाणी अपने नाम के अनुरूप सब की आवाज़ को सम्मान देते हुए हिंदी ब्लॉगिंग का सशक्त मंच बनेगा।
सहयोग के लिए धन्यवाद।
मार्ग दर्शक मंडल को बधाई। मुझे एक मुश्किल आ रही है कि किसी पोस्ट को पसंद करने के लिये जब लागिन करती हूँ तो लागिन नही होता। क्या समस्या हो सकती है?। आपके प्रयास के लिये बधाई और शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंहमारी वाणी को प्रबुद्ध मार्गदर्शकों की अगुवाई मिलने के लिए बहुत बहुत बधाई. सुधार की प्रक्रिया तो निरंतर चलती रहेगी.. फ़िलहाल कुछ सुझाव देना चाहता हूँ..
जवाब देंहटाएं- काफी प्रयासों के बाद भी हमारी वाणी पर वर्डप्रेस के ब्लॉग अपडेट नहीं हो पा रहे हैं इस पर ध्यान दें
- एक दिन में एक ब्लॉग की तीन फीड ही अपडेट करेंगे तो अच्छा रहेगा
- पसंद की जगह रीडर ट्रैफिक को तरजीह दी जानी चाहिए
- किसी भी तरह के विद्वेष फैलाने वाले, देश द्रोही मानसिकता वाले और अश्लीलता वाले ब्लॉग हतोत्साहित किये जाने चाहिए.
- हिंदी ब्लॉगों की बढती संख्या को ध्यान में रखते हें सर्वर की समस्या भविष्य में न आये इसे भी ध्यान में रखें.
शेष भविष्य के अंचल में
मंगल कामनाओं सहित --- पद्म सिंह
हामारीवाणी टीम के श्रद्धेय सदस्यगण,
जवाब देंहटाएंहमारीवाणी के मार्गदर्शक मंडल से रूबरू हुआ, मेरी अनंत आत्मिक शुभकामनाएं आपके साथ है ......वैसे समीर लाल जी, दिनेश राय द्विवेदी जी, खुशदीप जी और शहनवाज़ जी एक वेहतर व्यक्तित्व की मालिक है और सुलझे हुए ब्लोगर भी, किन्तु सतीश सक्सेना जी को मेरा विनम्र सुझाव है कि उन्हें विवादास्पद टिप्पणियों से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि उनकी छवि से जुडी है हामारीवाणी की छवि ! मेरे सहयोग की जब भी अपेक्षा हो अवश्य याद करें किन्तु कोशिश रहे कि ब्लोगवाणी की तरह विवादों से सर्वथा परे रहे हामारीवाणी !
शुभकामनाओं के साथ-
Ek Sundar Prayas hai. Aur ham ummid karte hain ki aage bhi behatar rahega.
जवाब देंहटाएंek bat aur khna chahunga ki kuch aisa kare ki benami tippdiyan aani band ho jayn
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंसराहनीय प्रयास.
.
मार्गदर्शक मंडल की योग्यता पर कोइ संदेह नहीं...
जवाब देंहटाएंहमारीवाणी को बधाई..... उम्मीद है हिन्दी ब्लॉगजगत और मजबूत होगा....
बहुत ही अच्छा और सार्थक क़दम है। शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंअरे वाह, मार्गदर्शक मण्डल देखकर प्रसन्नता हुई। लगता है एग्रीगेटरों को लेकर मचे पिछले हो हल्ले का असर हो ही गया। बधाई।
जवाब देंहटाएंवैसे इसमें दिल्ली वालों का दबदबा साफ दिख रहा है। शायद राजधानी का असर हो यह।:)
टीम हमारीवाणी यह टीम बना के काम कर एक अच्छी शुरूआत है. यदि सभी टीम के मेम्बर निश्पच्च रहेंगे तो कभी कोई परेशानी नहीं हो सकती.
जवाब देंहटाएंब्लोगर को क्या चाहिए , एक ब्लॉग कि लाइब्रेरी और वोह हमें मिल गयी.. इस तेम का स्वागत और शुक्रिया
मार्गदर्शक मंडल मे जो नाम रखे गए हैं उन्हें देख कर लगने लगा है कि ये प्रयास अवश्य सफल होंगे .और अब तक की सारी द्विधाएं निर्मूल होकर स्वस्थ एवं शान्ति-सौहार्दपूर्ण वातावरण इस (ब्लाग नामक हिन्दी विधा) को ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा .
जवाब देंहटाएंमेरी हार्दिक शुभ-कामनाएँ !
द्विवेदीजी से उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं...उनके और समीर जी के आने से इस एग्रीगेटर के छवि भी अच्छी बनेगी...कामना है ब्लोगवाणी से हमारीवाणी की पारी लम्बी हो...!
जवाब देंहटाएंमेरी हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार करें !
जवाब देंहटाएंबधाई , इस उम्मीद के साथ कि हमारीवाणी हिंदी ब्लोगरों को ब्लोग्बाणी और चिट्ठाजगत की तरह मायूस नहीं करेगा !
जवाब देंहटाएंbadhai
जवाब देंहटाएंधन्यवाद... धन्यवाद.... धन्यवाद.... बहुत अच्छा लगा | प्रयास सराहनीय है; सभी सदस्यों को बधाई | साथ ही कुछ सुविधाएँ हमारीवाणी में बढ़नी चाहिए; जैसे "कितनों ने देखा", "कितनी टिपण्णी", व अन्य कुछ और हों तो बहुत ही अच्छा होगा |
जवाब देंहटाएंएक बार फिर धन्यवाद |
मार्ग दर्शक मंडल को बधाई,जब में लोगिन करता हूं,तो मेरा प्रोफाईल नहीं खुलता,जबकि खोज में अपना
जवाब देंहटाएंनाम डालता हूं तो मेरा प्रोफाईल खुल जाता है,और यदि अपना लोगिन आई.डी डालने के बाद पासवर्ड सहायता मांगता हूं,तो यह मेरे आई.डी को नकार देता है,मेने हमारीवाणी को यह सन्देश भी भेजा है,इस दिशा में आपका मार्गदर्शन बांछित है ।
धन्यवाद !
बेहतर...
जवाब देंहटाएंबधाई...और शुभकामनाएं....
आपका प्रयास बहुत सराहनीय है |बधाई
जवाब देंहटाएंआशा
bahut sarahaneeya prayas hai.shubhkamnayen.
जवाब देंहटाएंhmaari vaani ka pryas bhut bhtu sraahniy he aapne kota se dinesh ji ko liya he iske liyen dhnyvaad hmare laayq bhi agr koi seva uchit smjhen to hm ttpr rhenge behtrin pryas ke liyen mubarbad . akhtar khan akela kota rajsthan akhtarkhanakela.blogspot.com
जवाब देंहटाएंनिर्मला जी, आपके अनुरोध पर तुरंत ही आपकी प्रोफाइल बनाकर जानकारी आपको ईमेल कर दी गयी है. आशा है अब आप लोगिन कर पा रही हैं.
जवाब देंहटाएंपद्म सिंह जी, आपकी बहुमूल्य सलाहों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंहमारीवाणी पर स्वत: अद्यतन कोड (Auto update code) को हटाने के कारण वर्डप्रेस ब्लोग्स के अद्यतन में कुछ दिन के लिए समस्या आई थी.परन्तु नव वर्ष के साथ ही हमारी टीम ने वर्डप्रेस और ब्लागस्पाट ब्लोग्स के लिए संयुक्त कोड बना दिया था, जिससे अद्यतन की समस्या समाप्त हो गई है. आप लोगिन करके नया कोड प्राप्त कर सकते हैं.
हमारीवाणी के मुख्य प्रष्ट पर किसी भी ब्लॉग की केवल एक ही (ताज़ा) ब्लॉग-पोस्ट प्रदर्शित होगी है.
हमारीवाणी पर रीडर ट्रैफिक अर्थात "ज्यादा पढ़े गए" के आधार पर लोकप्रिय सूचि (Hot Section) को बनाया गया है.
विद्वेष फैलाने वाले, देश द्रोही मानसिकता वाले और अश्लीलता वाले ब्लॉगस पर मार्गदर्शक मंडल नज़र रखेगा.
सर्वर की समस्या को ध्यान में रखते हुए ही स्वत: अद्यतन कोड (Auto update code) को हटाया गया है.
शंकर फुलारा जी
जवाब देंहटाएंआपकी राय के लिए धन्यवाद! हमारीवाणी पर "ज्यादा पढ़े गए" के आधार पर ही लोकप्रिय सूचि (Hot Section) को बनाया गया है, इस विषय पर अधिक पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.
"पढ़े गए" हो गया है 'हॉट सेक्शन' का आधार
vinay जी, आपको लोगिन की जानकारी ईमेल कर दी गई है.
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएं' हमारी वाणी ' दिन-दूनी, रात-चौगुनी तरक्की करे , यही कामना है। ALEXA rank जानकार बहुत प्रसन्नता हुई।
शुभकामनायें !
.
nice
जवाब देंहटाएंbadhai aur subhkamnayen.......
जवाब देंहटाएंsarahniye pras
जवाब देंहटाएंarganik bhagyoday par poto chipakana chahate hai chipakata hi nahi hai janakari dene ka prayas kare !
जवाब देंहटाएंआपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी ओर से श्री रविन्द्र जी की भांति और जनाब सतीश सक्सेना जी को अलग से मुबारकबाद इस उम्मीद के साथ कि वे अब एक ज़िम्मेदार ब्लागर की तरह व्यवहार करेंगे ।
जवाब देंहटाएंमार्गदर्शक मंडल को हार्दिक बधाई,
जवाब देंहटाएंमेरी पोस्ट हमारीवाणी पर दिख तो जाती है लेकिन क्लिक करने पर वहां जवाब आता है की NO SUCH BLOG FOUND.
Proposal: Call me for HINDI translation and writing works, tree-plantation (theme-based garden or customized plantation) counseling etc… innovations:-
जवाब देंहटाएंsumit kumar: (prefer direct call) 91:9425605432 (educationally zoology, biotechnology background, working since eight years with many governmental etc.. organizations as Freelancer)
मैंने हमारी वाणी टीम की सदस्यता ग्ररहण करने के पाश्चात login karne पासवर्ड गलत हो रहा है ।
जवाब देंहटाएंक्या नयी सदस्यता मिल सकती है ।
मैंने हमारी वाणी टीम की सदस्यता ग्ररहण करने के पाश्चात login karne पासवर्ड गलत हो रहा है ।
जवाब देंहटाएंक्या नयी सदस्यता मिल सकती है ।