नवोदित ब्लोगर्स की वाणी -सतीश सक्सेना

                          बेहद कम समय में, हमारीवाणी  की लोकप्रियता निश्चय ही चौंकाने वाली रही है  ! लाखों इंडियन ब्लोग्स के बीच हमारीवाणी का भारत में अलेक्सा रैंक ७१२५ है, तुलना करने के लिए, मेरे अपने ब्लॉग मेरे गीत    का रैंक  ४०७९७  है :-(
                          इस नवोदित एग्रीगेटर की बढती लोकप्रियता और शानदार रैंक, हिंदी ब्लॉग जगत के लिए एक सुखद खबर है कि ब्लोगवाणी और चिटठा जगत के बाद अंततः एक अच्छा एग्रीगेटर मिल गया है !
ब्लॉग एग्रीगेटर की उपयोगिता के बारे में मेरा यह मानना है कि ब्लॉग अग्रीगेटर, नए ब्लोगर के लिए बेहद आवश्यक रहता है ! एक अच्छे अग्रीगेटर के अभाव में नए ब्लोगर की पोस्ट पढ़ पाना या जानकारी लेना लगभग असंभव ही है ! पाठकों और उनकी प्रतिक्रियाओं के अभाव में बेहतरीन लेख़क भी दम तोड़ते नज़र आते हैं ! यह केवल ब्लॉग अग्रीगेटर ही हैं जिनकी वदौलत, कम समय में ही लोग एक नवोदित लेख़क को पहचानने में समर्थ हो जाते हैं ! जहाँ एक स्थापित ब्लोगर के लिए एग्रीगेटर का अधिक महत्व नहीं है वहीँ नए लेख़क के लिए यह सुविधा  रेगिस्तान में अचानक पानी मिलने के समान है !
                      ज्वलंत समस्या यह है कि एक एग्रीगेटर चलाने का खर्चा, अभी तक व्यवस्थापक व्यक्तिगत तौर पर उठाते रहे हैं ! मेरा यह सुझाव है कि  टीम हमारीवाणी एक स्वेच्छिक अनुदान लेने की परिपाटी शुरू करने की पहल करे ! मुझे विश्वास है कि इससे कम से कम इसकी स्थापना तथा देखरेख का खर्चा तो निकल ही आना चाहिए ! आशा है इस बारे में हमारीवाणी अपनी पॉलिसी की घोषणा शीघ्र करेगी !
                    अंत में, सबके साथ बिना भेदभाव काम करने की अपेक्षा के साथ ,हमारीवाणी  को लम्बी उम्र की शुभकामनायें देता हूँ !            
  

हमारीवाणी मार्गदर्शक मंडल

प्रिय हमारीवाणी मित्र जनों,


आप अब तक हमारीवाणी से परिचित हो ही गए होंगे। यदि नहीं तो टीम हमारीवाणी आप से शीघ्र अति शीघ्र संपर्क करने की इच्छा रखती है। हमारीवाणी से अपना ब्लॉग जोड़ने का तरीका बहुत आसान है। (अभी तक आप नहीं जुड़े तो यहां क्लिक करें।)

आपको यह जानकर हर्ष होगा कि हमारीवाणी को आप सब से मिल रहे प्यार से इसके हिट्स की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रही है। ये आपके भरोसे का ही परिणाम है कि हमारीवाणी की इस माह की  ALEXA रैंकिंग विश्व में 81,000 तक पहुंच चुकी है और इसमें हर दिन सुधार हो रहा है।

टीम हमारीवाणी की पूरी कोशिश है कि सभी ब्लॉगरजन को समान मौके के आधार पर एक त्वरित और विश्वसनीय एग्रीगेटर की सेवाएं निर्बाध रूप से 24 घंटे मिलती रहे।

हमारीवाणी का एक अभिनव प्रयास ये भी है कि एग्रीगेटर को निर्विवाद रूप से चलाने के लिए ब्लॉगजगत से ही मार्गदर्शक-मंडल बनाया जाए। हमें ये बताते हुए अपार प्रसन्नता है कि प्रसिद्ध अधिवक्ता और सम्मानित वरिष्ठ ब्लॉगर श्री दिनेशराय द्विवेदी जी (अनवरत, तीसरा खंभा) ने मार्गदर्शक-मंडल का प्रमुख बनना स्वीकार कर लिया है। हमारे लिए एक और खुशी की बात है कि लोकप्रिय ब्लॉगर श्री समीर लाल समीर जी (उड़नतश्तरी), मार्गदर्शक-मंडल के उप-प्रमुख के तौर पर मार्गदर्शन देने के लिए तैयार हो गए हैं। पांच सदस्यीय मंडल के तीन अन्य सदस्य श्री सतीश सक्सेना जी (मेरे गीत), श्री खुशदीप सहगल जी (देशनामा), और श्री शाहनवाज़ जी (प्रेमरस) हैं। निकट भविष्य में आवश्यकता के अनुरूप मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

हमारीवाणी की पूरी कोशिश रहेगी कि जहां तक संभव हो सके, एग्रीगेटर से विवादों का साया दूर ही रहे। फिर भी कभी ऐसी स्थिति आती है तो मार्गदर्शक मंडल का बहुमत से लिया फैसला ही अमल में लाया जाएगा। हमें आशा ही नहीं पूरा भरोसा है कि आप सब के प्यार और सहयोग से हमारीवाणी अपने नाम के अनुरूप सब की आवाज़ को सम्मान देते हुए हिंदी ब्लॉगिंग का सशक्त मंच बनेगा।



सहयोग के लिए धन्यवाद।