हमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि

हमारीवाणी.कॉम पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि बहुत सरल हैं। इसके लिए सबसे पहले प्रष्ट के सबसे ऊपर दाईं ओर लिखे "सदस्य बनें" कर क्लिक करके अपनी ID बनाई जाती है, उसके उपरान्त "सदस्य बनें" के बराबर में लिखे विकल्प "लोगिन" पर क्लिक करके अपनी आई.डी. (ID) और पासवर्ड (Password) भरना है।

लोगिन होने के उपरान्त "मेरी प्रोफ़ाइल" में दिए गए लिंक "अपना ब्लाग सुझाये" पर क्लिक (click) कर खुलने वाले प्रष्ट में अपने ब्लॉग का पता भर कर हमें भेज देना है।

अपना ब्लॉग पंजीकृत करने के उपरान्त हमारीवाणी का "क्लिक कोड" अपने ब्लॉग पर अवश्य लगाएँ, क्योंकि हमारीवाणी पर ब्लॉग-पोस्ट का प्रकाशन स्वत: नहीं होता है इसलिए "क्लिक कोड" ब्लॉग पर लगाना आवश्यक है। इसके लिए "मेरी प्रोफ़ाइल" पर लिखे "क्लिक कोड" पर क्लिक करने से लोगिन आई.डी. से सम्बंधित सभी ब्लॉग्स के लिए अलग-अलग क्लिक कोड दिखाई देंगे। यहाँ से क्लिक कोड को कॉपी कर के सम्बंधित ब्लॉग के गेजेट (Gadget) पर लगाना है। ध्यान रहे कि जो कोड जिस ब्लॉग से सम्बंधित हो उस पर ही लगाया जाए।



"क्लिक कोड" ब्लॉगर ब्लॉग पर लगाने की विधि:

Blogger.com पर लोगिन के पश्चात "Design" पर क्लिक करिए तथा उसके बाद लिखे किसी भी "Add a Gadget" पर क्लिक करके खुलने वाली विंडो (Window) में से "HTML/JavaScript" वाले विकल्प पर क्लिक करना है, अब खुलने वाली विंडो (Window) में कॉपी किया गया क्लिक कोड पेस्ट करके सेव (Save) पर क्लिक कर देना है.

पोस्ट लिखने के उपरांत ब्लॉग पर क्लिक कोड से उत्पन्न 'हमारीवाणी लोगो' पर क्लिक करने से पोस्ट "हमारीवाणी" पर प्रकाशित हो जाती है। सदस्य "मेरी प्रोफ़ाइल" में जाकर अपनी फोटो भी अपलोड कर सकते हैं अथवा अगर आपके पास "वेब केमरा" है तो तुरंत खींच भी सकते हैं।

यहाँ यह भी ध्यान देना आवश्यक है कि मुख्य प्रष्ट पर एक ब्लॉग की एक ही पोस्ट प्रकाशित होती है तथा दूसरी पोस्ट प्राकशित होते ही पहली पोस्ट स्वत: ही मुख्य प्रष्ट पर से हट जाती है। परन्तु सभी पोस्ट अन्य सभी प्रष्टों पर दिखाई देती रहती है।

सभी उपयोगकर्ताओं को "हमारीवाणी दिशा निर्देश" का पालन करना आवश्यक है। अगर आपको हमारीवाणी.कॉम को प्रयोग करने में असुविधा हो रही हो अथवा आपका कोई सुझाव हो तो आप "हमसे संपर्क करें" पर क्लिक करके हमसे संपर्क कर सकते हैं।



धन्यवाद!

टीम हमारीवाणी

"पढ़े गए" हो गया है 'हॉट सेक्शन' का आधार

ब्लॉग जगत में अच्छे लेखन को प्रोत्साहन की जगह केवल टिप्पणियों की चाह एवं गलत तरीकों से की गई टिप्पणियों के बढ़ते चलन की जगह अच्छी रचनाओं को प्रोत्साहन के प्रयास एवं रचनाओं को लोगों की पसंद के हिसाब से ही हॉट सेक्शन में लाने का प्रयास किया जा रहा है. हॉट सेक्शन के प्रारूप में बदलाव करते हुए अधिक टिप्पणियां वाला सेक्शन 'टिप्पणिया प्राप्त' हटा दिया गया है तथा अब यह सेक्शन 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा

कई गणमान्य ब्लॉग लेखकों की सलाह के आधार पर हॉट सेक्शन को बनाया गया है, जिसमें किसी एक कम्यूटर (IP Address) से 24 घंटे में हमारीवाणी के किसी एक पोस्ट लिंक पर चटका (click) लगाने पर केवल एक बार ही 'पढ़े गए' की संख्या बढ़ेगी.

आशा है आपको हमारा यह प्रयास पसंद अएगा

धन्यवाद

टीम हमारीवाणी



हमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि

हिंदी ब्लॉग लेखकों से आग्रह - हमारीवाणी.कॉम

हिंदी ब्लॉग लेखकों का अपना ब्लॉग संकलक हमारीवाणी अभी साज-सज्जा की अवस्था पर है, इसलिए इसके फीचर्स पर संदेह करना उचित नहीं है. यह आपका अपना ब्लॉग संकलक है इसलिए यह कैसा दिखना चाहिए, कैसे चलना चाहिए, इन जैसी सभी बातों का फैसला ब्लॉग लेखकों की इच्छाओं के अनुसार ही होगा.

Feedcluster संस्करण के समय प्राप्त हुए ब्लॉग जोड़ने के आवेदनों को नए संस्करण में जोड़ने में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारीवाणी के पूर्णत: बनने की प्रक्रिया के बीच में ही आप लोगों के सामने रखने का फैसला किया गया था.

अगर आप अपना कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो यहाँ दे सकते हैं अथवा "संपर्क करें" पर चटका (click) लगा कर हमें सीधें भेज सकते हैं. आपके हर सुझाव पर विचार किया जाएगा.

धन्यवाद!

हमारीवाणी टीम

"हमारीवाणी.कॉम" का घूँघट उठ गया है

हिंदी ब्लॉग लेखकों के लिए खुशखबरी - "हमारीवाणी.कॉम" का घूँघट उठ चुका है और इसके साथ ही अस्थाई feed cluster संकलक को बंद कर दिया गया है. "हमारीवाणी.कॉम" पर कुछ तकनीकी कार्य अभी भी चल रहे हैं, इसलिए अभी इसके पूरे फीचर्स उपलब्ध नहीं है, आशा है यह भी जल्द पूरे कर लिए जाएँगे.

पिछले 10-12 दिनों से जिन लोगो की ID बनाई गई थी वह अपनी प्रोफाइल में लोगिन कर के संशोधन कर सकते हैं. कुछ प्रोफाइल के फोटो हमारीवाणी टीम ने अपलोड किये हैं अगर उनमें कुछ त्रुटी हो तो उपयोगकर्ता उनमें भी संशोधन कर सकता है.

अपनी ID बनाने की बाद अपना ब्लॉग हमें सुझाना ना भूलें.

आपके जितने भी सुझाव आएं हैं उनपर ध्यान दिया जा रहा है, उम्मीद है आप इसी तरह से अपने बहुमूल्य सुझाव हमें भेजते रहेंगे. किसी भी तरह की असुविधा के लिए हमारी पूरी टीम क्षमा की प्रार्थी है.


अगर आपने अभी तक अपना ब्लॉग हमारीवाणी.कॉम को नहीं सुझाया है तो झट से अपनी ID बनाइये और अपने ब्लॉग का URL हमें भेज दीजिये.


धन्यवाद!
टीम हमारीवाणी

थोडा सा इंतज़ार कीजिये, घूँघट बस उठने ही वाला है

हमें बहुत हर्ष है कि आपने अपने बहुमूल्य सुझाव आपके अपने ब्लॉग संकलक हमारीवाणी.कॉम को दिए, आशा है आप अपने सुझाव हमें भेजने जारी रखेंगे। आपकी उत्सुकता के लिए बताते चलते हैं कि हमारीवाणी.कॉम जल्द ही अपने डोमेन नेम अर्थात http://hamarivani.com के सर्वर पर अपलोड हो जाएगा। आपको यह जानकार हर्ष होगा कि यह बहुत ही आसान और उपयोगकर्ताओं के अनुकूल बनाया जा रहा है। इसमें लेखकों को बार-बार फीड नहीं देनी पड़ेगी, एक बार किसी भी ब्लॉग के हमारीवाणी.कॉम के सर्वर से जुड़ने के बाद यह अपने आप ही लेख प्रकाशित करेगा। आप सभी की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इसका स्वरुप आपका जाना पहचाना और पसंद किया हुआ ही बनाया जा रहा है। लेकिन धीरे-धीरे आपके सुझावों को मानते हुए इसके डिजाईन तथा टूल्स में आपकी पसंद के अनुरूप बदलाव किए जाएँगे।

लोगो के वोट+पठन+टिप्पणियों के बेहतर तालमेल से "हमारी पसंद" नामक टूल बनाया जा रहा है। अहम् बात यह है कि इसमें कुछ छुपा हुआ नहीं होगा और सभी को "हमारी पसंद" जैसे टूल की गणना की जानकारी दी जाएगी। अगर लेखक गण चाहेंगे तो इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

कुछ लोगो को शिकायत है कि उनका ब्लॉग हमारीवाणी में सम्मिलित नहीं किया गया है। इसके उत्तर में हम कहना चाहेंगे कि अभी "हमारीवाणी" अपने सर्वर पर अपलोड नहीं हुई है। अभी यह एक अस्थाई संकलक पर चल रहा है ताकि आपके ब्लॉग की फीड हम तक पहुँच सकें। इसकी कुछ सीमाएं हैं तथा इसमें कुछ त्रुटियाँ है, जिस कारण 2-3 ब्लॉग इसके साथ नहीं जुड़ पाएं हैं। परन्तु हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपके ब्लॉग हमारे सर्वर पर जोड़ लिए जाएँगे।

अस्थाई संकलक के कारण आपको हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है!


थोडा सा इंतज़ार कीजिये, घूँघट बस उठने ही वाला है!

धन्यवाद!

हमारीवाणी टीम

ब्लॉग संकलन का नया अवतार - हमारीवाणी.कॉम

हिंदी ब्लॉग लिखने वाले लेखकों के लिए खुशखबरी!

ब्लॉग जगत के लिए हमारीवाणी नाम से एकदम नया और अद्भुत ब्लॉग संकलक बनकर तैयार है। इस ब्लॉग संकलक के द्वारा हिंदी ब्लॉग लेखन को एक नई सोच के साथ प्रोत्साहित करने की योजना है। इसमें सबसे अहम बात यह है कि यह ब्लॉग लेखकों का अपना ब्लॉग संकलक होगा, अर्थात इसमें ब्लॉग लेखकों से सम्बंधित सभी आवश्यकताओ का ध्यान रखा जाएगा। जहाँ ब्लॉग लेखन के प्रोत्साहन के लिए नई-नई योजनाएं बनाई जाएंगी, वहीँ इसका प्रारूप भी रोमांचक होगा।

अब अगर बात लेखकों के अपने ब्लॉग संकलक की हो रही है, तो इसमें सबसे अधिक ध्यान इस बात पर होगा कि लेखकों की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। इसलिए इसमें एक चुनाव का विकल्प रखने की योजना है। इसके द्वारा कोई भी लेखक अपनी राय पुरे ब्लॉग जगत के सामने रख सकता है और चुनाव के द्वारा उक्त बात के महत्त्व का पता चल सकता है। अर्थात पूरा ब्लॉग जगत अगर किसी बात के लिए तैयार होता है तो उस राय को माना जाएगा।
तो तैयार हो जाइये आपके अपने ब्लॉग एग्रिगेटर के लिए। जब तक यह पूरी तरह से तैयार होकर  आपके सामने आए तब तक आप निम्नलिखित लिंक के द्वारा अस्थाई रूप से चल रहे संकलक पर जा कर अपने ब्लॉग की फीड को उपलब्ध करा सकते हैं। जिससे के जब आपका संकलक सर्वर पर अपलोड हो तो आपका ब्लॉग उसपर नज़र आए।

http://hamarivani.com/


आपके बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित हैं।


धन्यवाद!

टीम हमारीवाणी