ब्लॉग जगत में अच्छे लेखन को प्रोत्साहन की जगह केवल टिप्पणियों की चाह एवं गलत तरीकों से की गई टिप्पणियों के बढ़ते चलन की जगह अच्छी रचनाओं को प्रोत्साहन के प्रयास एवं रचनाओं को लोगों की पसंद के हिसाब से ही हॉट सेक्शन में लाने का प्रयास किया जा रहा है. हॉट सेक्शन के प्रारूप में बदलाव करते हुए अधिक टिप्पणियां वाला सेक्शन 'टिप्पणिया प्राप्त' हटा दिया गया है तथा अब यह सेक्शन 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा
कई गणमान्य ब्लॉग लेखकों की सलाह के आधार पर हॉट सेक्शन को बनाया गया है, जिसमें किसी एक कम्यूटर (IP Address) से 24 घंटे में हमारीवाणी के किसी एक पोस्ट लिंक पर चटका (click) लगाने पर केवल एक बार ही 'पढ़े गए' की संख्या बढ़ेगी.
आशा है आपको हमारा यह प्रयास पसंद अएगा
धन्यवाद
टीम हमारीवाणी
हमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि
कई गणमान्य ब्लॉग लेखकों की सलाह के आधार पर हॉट सेक्शन को बनाया गया है, जिसमें किसी एक कम्यूटर (IP Address) से 24 घंटे में हमारीवाणी के किसी एक पोस्ट लिंक पर चटका (click) लगाने पर केवल एक बार ही 'पढ़े गए' की संख्या बढ़ेगी.
आशा है आपको हमारा यह प्रयास पसंद अएगा
धन्यवाद
टीम हमारीवाणी
हमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि