ब्लॉग संकलन का नया अवतार - हमारीवाणी.कॉम

हिंदी ब्लॉग लिखने वाले लेखकों के लिए खुशखबरी!

ब्लॉग जगत के लिए हमारीवाणी नाम से एकदम नया और अद्भुत ब्लॉग संकलक बनकर तैयार है। इस ब्लॉग संकलक के द्वारा हिंदी ब्लॉग लेखन को एक नई सोच के साथ प्रोत्साहित करने की योजना है। इसमें सबसे अहम बात यह है कि यह ब्लॉग लेखकों का अपना ब्लॉग संकलक होगा, अर्थात इसमें ब्लॉग लेखकों से सम्बंधित सभी आवश्यकताओ का ध्यान रखा जाएगा। जहाँ ब्लॉग लेखन के प्रोत्साहन के लिए नई-नई योजनाएं बनाई जाएंगी, वहीँ इसका प्रारूप भी रोमांचक होगा।

अब अगर बात लेखकों के अपने ब्लॉग संकलक की हो रही है, तो इसमें सबसे अधिक ध्यान इस बात पर होगा कि लेखकों की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। इसलिए इसमें एक चुनाव का विकल्प रखने की योजना है। इसके द्वारा कोई भी लेखक अपनी राय पुरे ब्लॉग जगत के सामने रख सकता है और चुनाव के द्वारा उक्त बात के महत्त्व का पता चल सकता है। अर्थात पूरा ब्लॉग जगत अगर किसी बात के लिए तैयार होता है तो उस राय को माना जाएगा।
तो तैयार हो जाइये आपके अपने ब्लॉग एग्रिगेटर के लिए। जब तक यह पूरी तरह से तैयार होकर  आपके सामने आए तब तक आप निम्नलिखित लिंक के द्वारा अस्थाई रूप से चल रहे संकलक पर जा कर अपने ब्लॉग की फीड को उपलब्ध करा सकते हैं। जिससे के जब आपका संकलक सर्वर पर अपलोड हो तो आपका ब्लॉग उसपर नज़र आए।

http://hamarivani.com/


आपके बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित हैं।


धन्यवाद!

टीम हमारीवाणी

43 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉग की दुनिया में आपका स्वागत करता हूँ!

    जवाब देंहटाएं
  2. अजी आप तैयार हैं तो हम भी तैयार हैं...
    स्वागत है आपका...!

    जवाब देंहटाएं
  3. ये तो बहुत अच्छा है……………हम तो तैयार हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढ़िया । आपका स्वागत है। शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  5. हमें तो इन्तजार था आपका धन्यावाद।

    जवाब देंहटाएं
  6. स्वागत है-अनेक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  7. स्वागत है क्या ब्लागवाणी की तरह आसान होगा? शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  8. khush aamdeed hai apko bhi aur sehat ki dua hai blogvani sanchalak ke liye bhi .

    जवाब देंहटाएं
  9. इस प्रयास के लिए आप को मुबारकबाद!

    जवाब देंहटाएं
  10. नित नए पुरूस्कार. वाह.
    आप सफल हों मेरी भी शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  11. हमें तो आज ही पता लगा जब अपने ब्लॉग पर एक कमेन्ट में हमारी वाणी के बारे में पढ़ा | आपका स्वागत है | हम भी तैयार हैं |
    ब्लोगवाणी पता नहीं क्यों अट्ठारह जून के बाद अपडेट नहीं हो रहा |

    जवाब देंहटाएं
  12. स्‍वागत है हमारी वाणी का । नियम तो सरल होगे न।

    जवाब देंहटाएं
  13. हमारी वाणी सच में ब्लॉग जगत की वाणी बने...इस शुभकामना के साथ बहुत बहुत बधाई...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  14. सुस्वागतम्।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  15. ांअपका बहुत बहुत स्वागत है ब्लागवानी के जाने से हम जैसे तकनीक से अनजान लोगों को ऐसे ही विकल्प का इन्तजार था। एक बार हमारी वानी पर पोस्ट पब्लिश करने तथा और भी विकल्प के बारे मे जरूर बता दें धन्यवाद और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  16. ब्लागवाणी का विकल्प कुछ और नही हो सकता । पर आप जब आ हि रहे हैँ तो स्वागत है आपका,अगर किसी प्रकार कि कोई तकनिकी जानकारी चाहिऐ तो बताईयेगा । मेरे तकनिकी ब्लाग को आप अपने एग्रीगेटर मे जोङ देँ मै इस वक्त इंटरनेट से कोसो दुर हूँ । मेरी ब्लाग टिम आजकल छुट्टी पर है ।
    मै चाहता हूँ कि जब ये एग्रीगेटर बन कर तैयार हो जाऐ तो इससे जुङे ब्लाग विजेट बनाने का जिम्मा इटिप्स ब्लाग को दिया जाऐ ।

    जवाब देंहटाएं
  17. आपको हार्दिक शुभकामनाएं… आपका एग्रीगेटर सफ़ल हो यह शुभेच्छा है…

    मेरे मत में किसी भी एग्रीगेटर को सफ़ल होने के लिये कुछ बातें जरूरी हैं -

    1) सर्वर की स्पीड अच्छी होना चाहिये, अभी चिठ्ठाजगत भी काफ़ी स्लो चलता है, जबकि ब्लागवाणी के साथ यह समस्या नहीं थी…

    2) एग्रीगेटर पर पोस्ट अपने-आप आ जाना चाहिये, या एक क्लिक करने से आ जायें, ऐसा नहीं कि इंडली की तरह लिंक भेजना पड़े…

    3) रजिस्ट्रेशन और ब्लॉग का पंजीकरण एकदम आसान होना चाहिये।

    4) पसन्द-नापसन्द अथवा ऊपर-नीचे वाला फ़ण्डा पूरी तरह खत्म करके, सिर्फ़ "अधिक पढ़े गये" या "इतनी बार पढ़े गये" का एक ही कालम होना चाहिये। इसमें भी यदि कोई एक ही कम्प्यूटर और आईपी से अपनी ही पोस्ट खोले-बन्द करे तो उसे "पढ़े गये" की गिनती में शामिल नहीं किया जाये। "टिप्पणी संख्या" वाली सुविधा भी बेकार सिद्ध हुई है, क्योंकि कुछ "मूर्ख" तो अपने ही ब्लॉग पर खामखा ही या तो बेनामी टिप्पणियाँ करते रहते हैं या उनके चमचे उसी लेख में से एक-दो लाइन उठाकर टिप्पणी के रुप में चेंप देते हैं।

    5) आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि "यह मेरा एग्रीगेटर है, मैं जिसे चाहूंगा रखूंगा, जिसे चाहूंगा निकाल दूंगा, जिसे मेरी नीतियाँ पसन्द ना हो वह भाड़ में जाये…" वाला Attitude रखना पड़ेगा, पड़ने वाली गालियाँ ignore करने की क्षमता भी विकसित करनी होंगी, क्योंकि भारत के लोग "इतने हरामखोर" हैं कि मुफ़्त में मिलने वाली चीज़ में भी खोट निकालने से बाज नहीं आते।

    जो भी एग्रीगेटर इन बिन्दुओं का ख्याल रख लेगा, वह निश्चित ही सफ़ल होगा… आशा है कि आप इन बातों का ध्यान रखेंगे…

    जवाब देंहटाएं
  18. यह सभी लोग खुद का बना सकते हैं .व्व्व.feedcluster.कॉम पे जा के...जैसा मैंने भी बनाया.
    http://smma59.feedcluster.com/
    इसका फायदा मेरे ब्लॉग को मिलेगा यह मैं जानता हूँ...

    जवाब देंहटाएं
  19. @VOICE OF THE PEOPLE
    जनाब सायद यह एग्रीगेटर खुद के डोमेन hamarivani.com पर लाँच हो ,उम्मीद है हमारीवाणी जवाब जल्द देगी । अगर यह फिडकलस्टर पर ही चलेगी तो अछ्छा न होगा ।

    जवाब देंहटाएं
  20. हमारीवाणी टीम से अनुरोध है कि सभी ब्लोग्गेर्स बहुत तकनीक से परिचित नहीं होते हैं , इसलिए इसे जोड़ने के लिए अधिक पेचादागियाँ नहीं होनी चाहिए. ब्लोग्वानी कि तरह ही सरल विधि हो. अभी इसमें ऐसा नहीं हो रहा है. जोजानकार हैं वे कर सकते हैं लेकिन मेरे जैसे असफल रहे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  21. दोबारा आयी हूँ । सुरेश छिपलुकर जी की बातों से सहमत हूँ। अभी तक मुझे ये नही पता चला कि इस पर पोस्ट कैसे पब्लिश करनी है। ये समस्या तकनीक से अपरिचित कई लोगों की है आशा है इसका जवाब हमारी वाणी देगी। धन्यवाद और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  22. @निर्मला जी
    Add a blog पर क्लिक करके फार्म भर दे या फिर हमारीवाणी पर छोङ देँ ये लोख खुद जोङ देगेँ आपके ब्लाग को ।
    इटिप्स ब्लाग

    जवाब देंहटाएं
  23. @सुरेश जी
    आप सभी हिन्दूस्तानियोँ को हरामखोर क्योँ बना रहे हैँ । आप ऐसे शब्दोँ का प्रयोग न करेँ ।

    जवाब देंहटाएं
  24. आपका बहुत बहुत स्वागत .आशा करती हूँ यह एग्रिगेटर सभीको बहुत पसंद आएगा

    जवाब देंहटाएं
  25. हमारीवाणी के संचालक महोदय से मेरी गुज़ारिश है कि मेरा ब्लॉग स्वच्छ सन्देश को आप प्लीज़ अपनी लिस्ट से हटा लें ! मैंने एक बार हटा दिया था नाम भी चेंज कर दिया था लेकिन आपने फिर लगा दिया है

    उसे जितनी जल्दी हो सके हटा दीजिये

    आभारी रहूँगा !

    सलीम ख़ान
    9838659380

    जवाब देंहटाएं
  26. nice venture,if it continues to be useful and above all impartial ..!

    जवाब देंहटाएं