थोडा सा इंतज़ार कीजिये, घूँघट बस उठने ही वाला है

हमें बहुत हर्ष है कि आपने अपने बहुमूल्य सुझाव आपके अपने ब्लॉग संकलक हमारीवाणी.कॉम को दिए, आशा है आप अपने सुझाव हमें भेजने जारी रखेंगे। आपकी उत्सुकता के लिए बताते चलते हैं कि हमारीवाणी.कॉम जल्द ही अपने डोमेन नेम अर्थात http://hamarivani.com के सर्वर पर अपलोड हो जाएगा। आपको यह जानकार हर्ष होगा कि यह बहुत ही आसान और उपयोगकर्ताओं के अनुकूल बनाया जा रहा है। इसमें लेखकों को बार-बार फीड नहीं देनी पड़ेगी, एक बार किसी भी ब्लॉग के हमारीवाणी.कॉम के सर्वर से जुड़ने के बाद यह अपने आप ही लेख प्रकाशित करेगा। आप सभी की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इसका स्वरुप आपका जाना पहचाना और पसंद किया हुआ ही बनाया जा रहा है। लेकिन धीरे-धीरे आपके सुझावों को मानते हुए इसके डिजाईन तथा टूल्स में आपकी पसंद के अनुरूप बदलाव किए जाएँगे।

लोगो के वोट+पठन+टिप्पणियों के बेहतर तालमेल से "हमारी पसंद" नामक टूल बनाया जा रहा है। अहम् बात यह है कि इसमें कुछ छुपा हुआ नहीं होगा और सभी को "हमारी पसंद" जैसे टूल की गणना की जानकारी दी जाएगी। अगर लेखक गण चाहेंगे तो इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

कुछ लोगो को शिकायत है कि उनका ब्लॉग हमारीवाणी में सम्मिलित नहीं किया गया है। इसके उत्तर में हम कहना चाहेंगे कि अभी "हमारीवाणी" अपने सर्वर पर अपलोड नहीं हुई है। अभी यह एक अस्थाई संकलक पर चल रहा है ताकि आपके ब्लॉग की फीड हम तक पहुँच सकें। इसकी कुछ सीमाएं हैं तथा इसमें कुछ त्रुटियाँ है, जिस कारण 2-3 ब्लॉग इसके साथ नहीं जुड़ पाएं हैं। परन्तु हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपके ब्लॉग हमारे सर्वर पर जोड़ लिए जाएँगे।

अस्थाई संकलक के कारण आपको हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है!


थोडा सा इंतज़ार कीजिये, घूँघट बस उठने ही वाला है!

धन्यवाद!

हमारीवाणी टीम

ब्लॉग संकलन का नया अवतार - हमारीवाणी.कॉम

हिंदी ब्लॉग लिखने वाले लेखकों के लिए खुशखबरी!

ब्लॉग जगत के लिए हमारीवाणी नाम से एकदम नया और अद्भुत ब्लॉग संकलक बनकर तैयार है। इस ब्लॉग संकलक के द्वारा हिंदी ब्लॉग लेखन को एक नई सोच के साथ प्रोत्साहित करने की योजना है। इसमें सबसे अहम बात यह है कि यह ब्लॉग लेखकों का अपना ब्लॉग संकलक होगा, अर्थात इसमें ब्लॉग लेखकों से सम्बंधित सभी आवश्यकताओ का ध्यान रखा जाएगा। जहाँ ब्लॉग लेखन के प्रोत्साहन के लिए नई-नई योजनाएं बनाई जाएंगी, वहीँ इसका प्रारूप भी रोमांचक होगा।

अब अगर बात लेखकों के अपने ब्लॉग संकलक की हो रही है, तो इसमें सबसे अधिक ध्यान इस बात पर होगा कि लेखकों की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। इसलिए इसमें एक चुनाव का विकल्प रखने की योजना है। इसके द्वारा कोई भी लेखक अपनी राय पुरे ब्लॉग जगत के सामने रख सकता है और चुनाव के द्वारा उक्त बात के महत्त्व का पता चल सकता है। अर्थात पूरा ब्लॉग जगत अगर किसी बात के लिए तैयार होता है तो उस राय को माना जाएगा।
तो तैयार हो जाइये आपके अपने ब्लॉग एग्रिगेटर के लिए। जब तक यह पूरी तरह से तैयार होकर  आपके सामने आए तब तक आप निम्नलिखित लिंक के द्वारा अस्थाई रूप से चल रहे संकलक पर जा कर अपने ब्लॉग की फीड को उपलब्ध करा सकते हैं। जिससे के जब आपका संकलक सर्वर पर अपलोड हो तो आपका ब्लॉग उसपर नज़र आए।

http://hamarivani.com/


आपके बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित हैं।


धन्यवाद!

टीम हमारीवाणी